सीपी में जून तक स्मॉग टावर तैयार होगा

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली केCP में स्मॉग टावर लगाने का काम जून तक पूरा कर लिया जाएगा। कामकाज में देरी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने निगरानी समिति का गठन किया है। लगभग 20 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस टावर से खासतौर पर जाड़े के समय होने वाले प्रदूषण से राहत मिलेगी।

दिल्ली में आमतौर पर प्रदूषण का स्तर मानकों से ज्यादा रहता है। लेकिन, अक्तूबर से फरवरी तक वायु गुणवत्ता की स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। हर बार जाड़े के समय होने वाली इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से इस बार पहले से ही प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली के कनॉट प्लेस में बनाए जा रहे स्मॉग टावर के कामकाज पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

हाल ही में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी दिल्ली में प्रदूषण को दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। इसमें स्मॉग टावर का काम समय से पूरा करने पर खास जोर दिया गया है। पर्यावरण विभाग जून तक स्मॉग टावर स्थापित करने के प्रयास में है, ताकि प्रदूषण से पहले ही इसका प्रयोग शुरू किया जा सके।