दिल्ली के कुछ निजी स्कूल बंद करेंगे ऑनलाइन कक्षाएं

नई दिल्ली । दिल्ली के कुछ निजी स्कूलों (Private School) ने अब ऑनलाइन कक्षाएं (Online Class) बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में निजी स्कूलों के एक संगठन दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (Delhi State public School management) ने बुधवार को घोषणा की है।

दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन के मुताबिक राजस्थान की तर्ज पर दिल्ली के निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है। जैन के मुताबिक पिछले आठ महीनों से अधिकांश अभिभावकों ने स्कूल की फीस जमा करानी बंद कर दी है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद जहां 50 से 60 फीसदी अभिभावक फीस जमा कर रहे थे। अब नवंबर आते-आते 10 फीसदी अभिभावक ही फीस जमा करा रहे हैं। वहीं, शिक्षा निदेशालय की तरफ से बिना टीसी ही बच्चों को दाखिला देने जैसे प्रावधानों से अभिभावको का फीस न देने को लेकर मनोबल बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूलों के पास ऑनलाइन कक्षाएं चलाने व शिक्षकों को वेतन देने तक का पैसा नहीं है। जैन ने कहा की जुलाई में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी अपने फैसले में कहा है कि अगर अभिभावक सक्षम होने के बाद भी अगर फीस जमा नहीं कराते हैं तो ऑनलाइन कक्षाएं बंद की जा सकती हैं।

दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन से इतर दिल्ली में निजी स्कूलों के प्रमुख संगठन निजी स्कूल एक्शन कमेटी ने ऑनलाइन कक्षाएं चालू रखने की घोषणा की है। कमेटी के अध्यक्ष एसके भट्टाचार्य ने कहा कि हम बच्चों के हितों को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं को चालू रखने के पक्ष में हैं। बंद रखने का फैसला हमारा नहीं है। वह उनका स्वतंत्र फैसला है।