‘Status’ से कमाई की तैयारी में WhatsApp

व्हॉट्सऐप पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा, जिसकी शुरुआत अगले साल यानी 2019 से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, विज्ञापन वीडियो के रूप में होगा और यह ठीक वैसा ही काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में होता है. फेसबुक ने इसी साल जून में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में विज्ञापन की शुरुआत की थी.

रिपोर्ट के कहा गया है कि WhatsApp के दुनियाभर में लगभग 1.5 अरब यूज़र्स हैं, जिनमें से 45 करोड़ यूज़र्स WhatsApp स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं. वहीं इंस्टाग्राम की बात करें, तो महज़ 40 करोड़ यूज़र्स ही रोजाना इसे इस्तेमाल करते हैं.

व्हाट्सऐप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट इडिमा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि व्हाट्सऐप पर आने वाला विज्ञापन फेसबुक के विज्ञापन प्रोग्राम का ही हिस्सा होगा. बता दें कि व्हाट्सऐप स्टेटस पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था.

इससे पहले हाल ही में खबर आई थी कि WhatsApp की सर्विसेज़ के लिए पैसे देने पड़ेंगे. WhatsApp ने कहा था कि वह मार्केटिंग और कस्टमर सर्विसेज़ से जुड़े मैसेज भेजने के लिए पैसे लेना शुरू करेगा. WhatsApp को फिलहाल घटते इस्तेमाल और सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है. WhatsApp ने कहा कि मैसेज भेजने के लिए एक फिक्स्ड रेट होगा. अलग-अलग देशों में यह चार्ज 30 पैसे से 5.8 रुपये (0.5 सेंट से 9 सेंट) की रेंज में होगा. WhatsApp बिजनेस का यूज़ करने वाले यूज़र्स को यह चार्ज देना होगा.