हाथरस कांड की तर्ज दिल्ली में 9 वर्षीय बेटी की दर्दनाक हत्या, सच्चाई सामने लाई जाए : कांग्रेस

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi congress committee) ने आरोप लगाते हुए कल्याणपुरी विधानसभा के खिचड़ीपुर क्षेत्र की झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले दलित परिवार की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय दलित बेटी को अगवा करके उसकी हत्या और हाथरस कांड की तर्ज पर परिवार की मर्जी के खिलाफ पुलिस द्वारा रात में जबरन अंतिम संस्कार करने की रिटायर्ड जज द्वारा जांच कराने की मांग की है। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद उदित राज और प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन ने कहा कि बाल्मीकि दलित की बेटी को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का ट्रायल शुरु करके आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए और दलित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

Delhi 31

फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा दिलाई जाए सजा

परिवार को एक करोड़ रुपये का दिया जाए मुआवजा

पुलिस पर पथराव

आक्रोषित जनता ने पुलिस पर पथराव किया क्योंकि पुलिस केस को दूसरा रुप देना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि हर 5.10 घंटे में एक बलात्कार हो रहा है, 2013 से 2020 तक बलात्कार के मामलों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2012 की तुलना में महिलाओं के साथ किडनेपिंग मामलों में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक अमरीश गौतम और वीर सिंह धींगान तथा प्रदेश कांग्रेस के एस.सी. विभाग के चैयरमेन सुनील कुमार भी मौजूद थे।

दलित होने की वजह से गंभीरता से नहीं लिया

उदित राज ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आधीन दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर समय और सीसीटीवी फुटेज में सबूत होने के बावजूद 9 वर्ष की लड़की को दलित होने की वजह से गंभीरता से नहीं लिया, जिसको बदमाशों ने अगवा करके गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस दोनो ने मामले को दबाने की कोशिश करके बताया कि लाश कटी हुई मिली और पोस्टमार्टम में बलात्कार की कोई पुष्टि नहीं मिली।

भाजपा और आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है

उदित राज ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है, उन्नाव, हाथरस, लखनऊ या कहीं भी दलित के खिलाफ बलात्कार अथवा उत्पीड़न का मामलें सामने आते हैं, तो भाजपा संरक्षित आरोपियां को सजा नही मिलती है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा राम राज्य बनाने का तय कर लिया है जिसमें दलितों का काम सिर्फ सेवा करना ही है। जय किशन ने कहा कि खिचड़ी पुर जेजे कलस्टर में रहने वाले बाल्मीकि समाज के दलित की बेटी की हत्या के मामले को पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर पूरी तरह दबाना चाहती है, क्योंकि 7-8 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने वाले की बेटी का फिरौती के लिए अगवा कोई क्यों करेगा। कल्याणपुरी विधानसभा की दर्दनाक घटना है, जिसकी भाजपा और आम आदमी पार्टी पूरी तरह अनदेखी कर रही है और यह दोनो ही सरकारें अपराधियों को सुरक्षा देने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दलितों के प्रति दर्द जीरो नजर आता है।