Bihar Special Armed Police Bill के खिलाफ विधानसभा में हंगामा

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया। विपक्षी दलों ने वेल में आकर की नारेबाजी की। इस दौरान 11.6 मिनट पर सभाध्यक्ष ने 12 बजे तक के लिए कार्यवाही की स्थगित की। इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू की गई तो एक बार फिर विपक्षी दलों ने जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी दलों ने बिल की कॉपी फाड़ी। सदन में हो रहे हंगामे के बाद एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष ने 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को 10, सर्कुलर रोड पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार 19 लाख रोजगार के वादे सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही इसलिए हमने विधानसभा घेरने का फैसला किया है।