WhatsApp पर आपके मैसेज, फोटो-वीडियो भी नहीं रहेंगे सेफ

अब WhatsApp ने अपनी वेबसाइट पर बैकअप से जुड़ा एक बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. व्हॉट्सऐप ने बताया कि जिन मैसेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर लिया जाएगा, वह end-to-end encryption से प्रोटेक्टेड नहीं रहेंगे. यानी कि कोई भी थर्ड पार्टी आपके पर्सनल मैसेज, वीडियोज़, फोटोज़ और वीडियो फाइल्स का एक्सेस कर सकते हैं. बता दें कि व्हॉट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर यूजर को ‘एंड टु एंड इन्क्रिप्शन’ की सुविधा देता है, यानी सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म पर जो भी मेसेज या मीडिया फाइल्स भेजी जाती हैं, उन्हें सिर्फ सेंडर या रिसीवर के अलावा कोई नहीं देख सकता.

सरकार का व्हॉट्सऐप पर दबाव

भारत सरकार बहुत दिनों से व्हॉट्सऐप पर दबाव बना रही है कि वह यह सुविधा दे कि कोई मेसेज कहां से चला है, ताकि अफवाहें कहां से पैदा हुई, उसका पता लगाया जा सके. मगर इसपर व्हॉट्सऐप का कहना था कि वह ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं बना सकते, जिससे यह पता लग सके कि मेसेज से कहां से जारी हुआ. और अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे यूजर की प्राइवेसी भी खत्म हो जाएगी.

प्राइवेसी के लिये ऑप्शन

डेटा सिक्युरिटी से जुड़े रिसर्चर साईं कृष्ण कोठपल्ली का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अब व्हॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी. ऐप पर हमें ऑप्शन दिया जाता है, जिससे हम चाहें तो अपने डेटा का बैकअप गूगल सर्वर ना रखें. तो अगर आपको गूगल पर भरोसा है, तो आप इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर लॉ-एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने गूगल से कोई डेटा मांगा, तो उसे कानून का पालन करना होगा.

WhatsApp ने बताया है कि नवंबर में व्हाट्सऐप के अपडेट होने के साथ पुराने सभी व्हाट्सऐप बैकअप (फोटो, वीडियो, चैट), जिन्हें साल भर से अपडेट नहीं किया गया है उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा. तो 12 नवंबर से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने डेटा का बैकअप ले लिया है. कंपनी की तरफ से यूज़र्स को बैकअप लेते हुए फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की सलाह दी गई है, क्योंकि बैकअप फाइल्स साइज में अलग होते हैं और डेटा खपत करते हैं जिससे आपको एक्स्ट्रा डेटा के पैसे लग सकते हैं.

Chat reinforcement

सबसे पहले अपने फोन गूगल अकाउंट एक्टिवेट करें और फिर इसमें गूगल ड्राइव सेटअप introduce करें. इसके बाद व्हाट्सऐप के साइड पर दिए डॉट में जाएं, आपके सामने menu ओपेन हो जाएगा. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. इसमें Chat पर जाकर बैकअप चैट को सेलेक्ट कर लें.