चीन के बजाय भारत के साथ तेजी से बढ़ा अमेरिकी व्यापार

अमेरिका के एक कद्दावर सांसद रॉब पोर्टमैन ने कहा है कि अमेरिका का भारत के साथ होने वाला व्यापार चीन के साथ होने वाले व्यापार की तुलना में दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिकी व्यापार में यह तेजी द्विपक्षीय रिश्ते में मजबूती का बड़ा संदेश है। पोर्टमैन ने व्यापार व तटकर बाधाओं को हटाने का आह्वान भी किया जो तरक्की में एक रुकावट है।

पोर्टमैन यहां भारत-अमेरिकी रणनीतिक व भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि (द्विपक्षीय व्यापार में) हमें लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से यह 126 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार भारत-अमेरिका के बीच 370 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। जबकि इस अवधि में चीन के साथ व्यापार बढ़ने के बावजूद इसमें सिर्फ 174 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

पोर्टमैन ने कहा कि अमेरिका-भारत का व्यापार अमेरिका-चीन की तुलना में दोगुना तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2016 के आंकड़ों के अनुसार 100 से अधिक भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 1,00,000 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं।