G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में बड़े नेताओं से कई मुद्दों पर बातचीत की

Hdnlive (Indonesia) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन(G20 Summit) के दौरान दुनिया के तीन बड़े नेताओं से अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की है। पीएम मोदी(PM Modi) ने शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन, फ्रांसीसी प्रेसीडेंट मैक्रों और ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम रिषी सुनक(US President Joe Biden, French President Macron and Britain PM Rishi Sunak) से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। बाली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia-Ukraine War) ने पूरी दुनिया में कई समस्याओ को जन्म दिया है। पीएम ने कहा कि इन आपदाओं की वजहव से दुनियाभर में तबाही मची है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बर्बाद हो गई है। पीएम ने इन घटनाओं पर अफसोस भी व्यक्त किया है।

पीएम ने किया ट्विट
जी20(G20) शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जब इस समूह के लीडर्स महात्मा बुद्ध और गांधी की पवित्र भूमि पर मिलेंगे तो दुनिया को शांति का मजबूत संदेश देने में सफल होंगे। पीएमओ ने भी इस बारे में ट्विट किया है और लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से बातचीत की है। मोदी ने ब्रिटेन के पीएम रिषी सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से साथ भी सक्षिप्त चर्चा की है। पीएम मोदी बुधवार को मेजबान देश के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा रिषी सुनक और मैक्रों के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत भी करने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सॉल से भी मुलाकात की है।

जी20 में कुल 19 देश शामिल
पीएमओ ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सॉल के साथ बातचीत की है। मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रूट से भी मुलाकात की है। पीएमओ ने कहा भी कहा कि बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए बड़ा मंच है। यहां दुनिया के बड़े नेताओं को आपसी मुद्दों पर व्यापक बातचीत करने का मौका मिलता है। ज्ञात हो कि भारत 1 दिसंबर 2022 से एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 में कुल 19 देश शामिल हैं। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।