दक्षिण कोरिया के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के लिए राजी उत्तर कोरिया

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने सोल के साथ अगले सप्ताह एक उच्च स्तरीय वार्ता करने पर अपनी सहमति जतायी है. इस वार्ता में अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन के संचालन पर चर्चा होगी. दक्षिण कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्ष अपने-अपने तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को सीमावर्ती पैनमुंजोम गांव में वार्ता के लिए भेजेंगे. इस वार्ता के जरिए अप्रैल के अंत में होने वाले सम्मेलन का रास्ता तैयार होगा.

सोल ने सलाह दिया है कि वार्ता का आयोजन पैनमुंजोम के उत्तरी हिस्से में यूनिफिकेशन पविलियन इमारत में किया जाए. दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित हुए शीतकालीन ओलंपिक के दौरान दोनों देशों के बीच मेल-मिलाप के कदम उठाये गए. इसी दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आपस में बैठक करने का फैसला किया था.

अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मई के अंत में आमने- सामने चर्चा होगी.