सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर व्यापक प्रतिबंध के फैसले को राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया वापस

नई दिल्ली: ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाए गए अपने व्यापक प्रतिबंध को आज वापस ले लिया है. ट्रंप ने अब रक्षा और होमलैंड सुरक्षा विभाग के मंत्रियों को इस मुद्दे पर विचार करने का मौका दिया है. ट्रंप ने नए ज्ञापन पत्र में कहा, ‘‘मैं ट्रांसजेंडर द्वारा सेना में सेवा करने तथा इस संबंध में अन्य किसी निर्देश को लेकर दिये गये 25 अगस्त 2017 के अपने ज्ञापन को वापस लेता हूं.’’

इसमें कहा गया है, ‘‘ अमेरिकी तटरक्षक बल के संबंध में रक्षा और होमलैंड सुरक्षा मंत्री ट्रांसजेंडर द्वारा सेना में सेवा देने से संबंधित उचित नीतियों को लागू करने में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.’’ इससे पहले सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई.