चीनी ऐप पर प्रतिबंध के फैसले की देश ने की सराहना : जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि चीन की 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले की पूरे देश ने सराहना की है और यह आत्म निर्भर भारत की ओर एक सही कदम है। श्री जावड़ेकर ने आज यहां टि्वट कर कहा, पूरे देश ने चीन की 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले की सराहना की है। इससे भारतीय स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा और वे बहुत जल्द बेहतर संस्करण के साथ आएंगे। यह आत्म निर्भर भारत की ओर एक सही कदम है।”

उल्लेखनीय है कि सरकार ने चीन से संचालित 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम देश की संप्रभुता और अखंडता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। सरकार ने जिन ऐप को प्रतिबंधित किया है उनमें टिकटॉक, शेअर इट, कवाई, यू सी ब्राउज़र, बैडू मैप, शेन, क्लाश इं किंग्स, डी यू बैटरी सवेर, हेलो, लिकी, यू कैम मेकअप, मी कम्युनिटी, सी एम ब्रोअर्स, वायरस क्लीनर, यू सी न्यूज, क्लब फैक्ट्री, वी चाट सहित 59 एप्प शामिल हैं।