बरौनी रिफाइनरीकर्मियों ने 16.66 लाख रुपये पीएम केयर फंड में योगदान किया

कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में बरौनी रिफाइनरी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। एक ओर बिहार तथा नेपाल में पेट्रालियम पदार्थों की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही है तो दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिए पीपीई, सेनिटाइजेशन तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में कोरोना से प्रभावित परिवारों की विशेष सहायता के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। योगदान देने में बरौनी रिफाइनरी के मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भी पीछे नहीं हैं। टीएस एवं एचएसई के मुख्य महाप्रबंधक आर.के. झा ने तीन दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। इस विशेष पहल के जरिये मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 16.66 लाख रुपये का योगदान किया गया है। वहीं, देशवासियों की सहायता के लिए बरौनी रिफाइनरी के सभी कर्मचारियों ने अपने दो दिन के वेतन का योगदान प्रधानमंत्री केयर फंड में किया है। बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों की ओर से 77.66 लाख पीएम केयर में दिये गये हैं।