बिहार के बीहट मसनदपुर टोला के एक युवक को गोली मारकर हत्या

लॉकडाउन के बावजूद जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। रिफाइनरी ओपी के हरपुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने सरेशाम साइकिल सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश आराम से फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान बीहट मसनदपुर टोला के स्व. उगन महतो के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी ओपी पुलिस गोली लगे युवक को इलाज के लिए भेजा। बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सोनू साइकिल से जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे पहले रोका। बातचीत के दौरान पिस्तौल निकाली। इसके बाद सोनू डरकर भागने लगा। बदमाशों ने पीछा कर उसको गोली मार दी। इसके बाद सोनू जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक लाखो अपनी बहन के यहां जाने के लिए साइकिल से गुरुवार की शाम घर से निकला और महज 15 मिनट के बाद ही हरपुर के निकट डायमंड पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। ओपीध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बेगूसराय भेज दिया गया है। हत्या की वजह का पता फिलहाल नहीं चल सका है।रिफाइनरी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफतीश शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बाबत आसपास के लोगों से पूछताछ की।जिले में लगातार हो रही हत्या से दहशत का माहौलकोरोना महामारी को लेकर जिले में लॉक डाउन लागू है। लेकिन अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बदमाश अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने 16 मई को दिनदहाड़े भाजयुमो के जिला महासचिव कैथमा निवासी धीरज भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे जिले में सनसनी फैल गई थी। सोनू की हत्या पर भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए हत्याकांड में शामिल बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की।