Karnataka Election Result : बहुमत से फिसली BJP, क्या कांग्रेस-JDS मिलकर फंसाएंगी पेंच?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के सहारे आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही बीजेपी के लिए ताजा रुझान थोड़ा परेशान करने वाले हैं. दोपहर 1 बजे तक आए नतीजों और रुझानों पर नजर डालें तो कर्नाटक में बीजेपी बहुमत से थोड़ा फिसलती दिख रही है. यहां बीजेपी यहां 44 सीटों पर जीत के साथ 61 पर बढ़त बनाए हैं, यानि उसे कुल 105 पर बढ़त है. उधर कांग्रेस 17 सीटों पर जीत के साथ कुल 77 सीट पर आगे हैं उधर जेडीएस अब तक 5 सीटें जीतने के अलावा 35 पर आगे चल रही है.
list
हालांकि अब तक आए रुझान राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस के लिए निराशाजनक ही हैं. बीजेपी दफ्तर में जहां जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. देश के 21 राज्यों में अब बीजेपी या उसकी गठबंधन सरकार है, तो वहीं कांग्रेस बस तीन राज्यों पंजाब, पुड्डुचेरी और मिजोरम में सिमट कर रह गई.