पेट्रोल की कीमत में हो रही है बढ़ोत्तरी

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 14वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 51 पैसे जबकि डीजल 61 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. लगातार 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ गई है.

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 56 पैसे, 54 पैसे, 55 पैसे 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं. डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 63 पैसे, 57 पैसे, 60 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

इंटरनैशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude cost) की कीमत 42 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। शनिवार को पेट्रोल करीब 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस जून की बात करें तो 1 जून को दिल्ली पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले 20 दिनों में यह 7.62 रुपया महंगा हुआ। उसी तरह एक जून को डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर थी। 20 दिनों में यह 8.38 रुपया महंगा हुआ है।

ब्रेंट क्रूड की बात करें तो 31 मई को इसकी कीमत 35.33 डॉलर प्रति बैरल थी। पिछले 20 दिनों में यह करीब सात डॉलर प्रति बैरल महंगा हो गया है। शुक्रवार को बंद हुए कारोबार में यह 41.96 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।