रामदेव बाबा: “चीन को करारा जवाब देना ही होगा, चीन कभी भारत का मित्र नहीं हो सकता”

भारत और चीन के बीच लदाख की गलवान घाटी में पिछले सोमवार को हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत से देश भर के लोगों में गुस्सा है. देश भर में चीन के सामान के बहिष्कार का बड़ा अभियान चल रहा है. इसके ऊपर अब स्वामी रामदेव ने सरकार से अनुरोध किया कि चीन के साथ भी वैसे ही पेश आना चाहिए जैसे हम पाकिस्तान के साथ पेश आते हैं.

पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव ने चीन के खिलाफ सरकार से एक बड़ा अनुरोध किया है. स्वामी रामदेव ने कहा कि चीन कभी भारत का मित्र नहीं हो सकता. वह हमेशा भारत के साथ छल करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वामी रामदेव ने चीन के खिलाफ सख्त रणनीति अपनाते हुए उसे करारा जवाब देने की वकालत की है.

भारत को पाकिस्तान की तरह जवाब देना होगा

स्वामी रामदेव ने कहा कि मैं भारत की राजनौतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि वे राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर भारत की सेना और सरकार से साथ खड़े हों. चीन के साथ भारत को पाकिस्तान की तरह जवाब देना होगा. इसके लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए.

हम दो साल में चीनी उत्पादों का नामो निशान मिटा देंगे

रामदेव ने कहा कि भारत को कारोबार में चीन का विकल्प खोजना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम दो साल में चीनी उत्पादों का नामो निशान मिटा देंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भले ही आत्मनिर्भर बनने में दो-तीन साल लग जाएं लेकिन चीन का बहिष्कार करना ही होगा.

चीन के साथ अब तक किए गए सभी समझौते निरस्त कर देना चाहिए

योग गुरू ने कहा कि चीन ने लंबे अरसे बाद भारत के जवानों के साथ ऐसा दुस्साहस किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार चीन को जवाब नहीं दिया तो दुनिया भर में भारत की तौहीन होगी. रामदेव ने कहा कि चीन के साथ अब तक किए गए सभी समझौते निरस्त कर देना चाहिए, सीमा पर बिना हथियारों वाली संधि भी रद होनी चाहिए.