RR ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भारत में जल्द ही लांच करेगी

RR ग्लोबल ने देश में आज दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) को लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की पुष्टि की. कंपनी ने कहा कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड नाम BGauss के तहत लॉन्च करेगी. बता दें कि RR ग्लोबल 800 मिलियन अमरीकी डॉलर के साथ प्रमुख इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में से एक है. कंपनी ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में नए डिजाइन, उपयोग में आसानी, कम रखरखाव, फास्ट चार्जिंग, IoT और भी कई सुविधाएं देगी. कंपनी परिचालन शुरू करने के लिए भारत के बाजार में कुल 5 वेरिएंट्स के साथ दो प्रोडक्ट को रोल आउट करेगी.

80,000 यूनिट के उत्पादन की योजना

पुणे के चाकन में BGauss इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. पहले चरण में RR ग्लोबल फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 80,000 यूनिट के उत्पादन की योजना बना रहा है. इन वाहनों को सबसे पहले देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र के शहरों में बिक्री के लिए उतारा जाएगा. BGAUSS प्रीमियम इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की एक रेंज होगी, जिसका उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है.

बदलते पर्यावरण के कारण विश्व स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है. भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है. BGauss शहर में आवागमन के लिए एक स्मार्ट और पर्यावरण प्रदुषण को रोकने के लिए समाधान करेगी.

125 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

RR ग्लोबल फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, हेमंत काबरा ने कहा कि हमने इस श्रेणी (इलेक्ट्रिक वाहन) में उतरने की योजना तैयार बनाई है. कंपनी का अगले 3 सालों में इस व्यवसाय में 125 करोड़ रुपये लगाने का प्लान है. हम इस क्षेत्र में पावर ट्रेन, मोटर नियंत्रक, क्लस्टर, बैटरी, तार दोहन, लाइटनिंग से जुड़े 70 प्रतिशत उपकरणों का काम करते हैं.

उन्होंने कहा, हमारे लिये इस क्षेत्र में आना एक स्वाभाविक विस्तार है. RR Global ने 1986 के दशक में अपनी पहली यूनिट गुजरात के वड़ोदरा में 800 मिलियन US डॉलर के साथ स्थापित की थी. इसका हेड क्वार्टर मुंबई में 10 ऑपरेटिंग कंपनियां और भारत में 28 मार्केटिंग कार्यालय हैं.