बिहार में सात फरवरी से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

Hdnlive|Bihar news: बिहार में सात फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान (Instructive Institution) खुल जाएंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay kumar Chaudhary) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है. इसके तहत सात फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री (Higher Secondary) और कॉलेज खुल जाएंगे. शत प्रतिशत बच्चे और शिक्षक हो सकेंगे उपस्थित.

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास (Disconnected Class) की व्यवस्था फिर से बहाल होगी. सीएमजी की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

कोरोना की तीसरी लहर में केस बढ़ने के बाद बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था. इसके बाद से स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही थी.