मार्केट कैप में रिलायंस को हुआ नुकसान,नौ कंपनियों की बढ़ोतरी

Hdnlive|(Market Cap Of Top Companies)सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,11,012.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन नीचे आया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 24,635.68 करोड़ रुपये के उछाल से 13,82,280.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,391.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,444.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 10,934.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,94,714.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,641.77 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,68,480.66 करोड़ रुपये पर और विप्रो का 9,164.13 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,92,021.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस को हुआ नुकसान
आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 8,902.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,13,973.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 7,575.11 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन भी 3,212.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 2,772.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया।

सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक या 1.97 प्रतिशत के लाभ में रहा।