मौनी अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

प्रयागराज में कुंभ के दूसरे शाही स्नान महापर्व, मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. संगम में सुबह 8:00 बजे तक सवा करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.  अखाड़ों का भी शाही स्नान चल रहा था . अब तक चार शैव अखाड़ों ने शाही स्नान किया. इस सैलाब की आसमान से ली गई कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. सभी 13 अखाड़ों के साथ ही करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ के रेती पर मौजूद थे. इस दौरान प्रशासन की तरफ से उन पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक आज संगम की त्रिवेणी में करीब तीन करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाये

रविवार देर रात से ही पतितपावनी गंगा, श्यामल यमुना व अदृश्य सरस्वती की मिलन स्थली यहां के पावन संगम में लोगों ने शुभ मुहूर्त में डुबकी लगानी शुरु कर दिया था.