अरविंद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला: दिल्ली में सर्किल रेट हुआ 20 प्रतिशत कम

नई दिल्ली (hdnlive)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में सर्किल रेट को 20 प्रतिशत कम कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर मुहर लगी। नया रेट 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ के लिए भी मंजूरी दी है।

सभी संपत्तियों की सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की कमी

मंत्रिपरिषद के फैसले के मुताबिक, दिल्ली के सभी कॉलोनी/क्षेत्र में आने वाले आवासीय/वाणिज्यीक/औद्योगिक संपत्तियों की सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। यह दरें 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी। इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में छात्रों के लिए एक योजना शुरू करने का फैसला किया गया है।

मुख्मंत्री विज्ञान प्रतिभा परिक्षा

दिल्ली की कैबिनेट ने दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 9वीं के 1000 मेधावी छात्रों को विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में 5000 रुपए प्रदान करने के लिए ‘मुख्मंत्री विज्ञान प्रतिभा परिक्षा’ (Chief minister science talent test) को मंजूरी दे दी है।