Bihar Election Update: कहीं 60 तो कहीं 70 वोटों का अंतर, बढ़ाई NDA और महागठबंधन की धड़कन

पटना/नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2020) के परिणाम मंगलवार को आ रहे हैं. यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक 243 सीटों के रुझानों में से 126 पर जेडीयू( JDU)+, 103 पर राजद( RJD)+, लोजपा(LJP)-2 और अन्य 12 सीटों पर आगे है. अन्य में कम से कम 2 सीटों पर AIMIM आगे हैं. इसमें राजद-50, कांग्रेस-23 और लेफ्ट 20 सीटों पर आगे है. वहीं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते मतगणना बहुत धीरे हो रही है. इस बीच खबर है कि कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 200-1000 वोटों का अंतर है.

जानकारी के अनुसार 55 से ज्यादा सीटों पर 1000 वोटों और करीब 30 सीटों पर 500 से कम वोटों का अंतर है. वहीं 7 सीटों पर 200 सीटों का अंतर है. इस्लामपुर में जहां 82, तो वहीं नरकटियागंज में 100 वोटों का अंतर है. दूसरी ओर नोखा में 70 वोटों का अंतर है और बाजपट्टी में यह अंतर 26 वोटों तक का है. वहीं सुगौली में 69 वोट, एकमा में 200 और आरा में 126 वोट का अंतर है.

दूसरी ओर बिहारीगंज में सिर्फ 9, कसबा में सिर्फ 5 वोटों का अंतर है. बताया गया कि अब तक औसतन 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. अभी तक कुल कास्ट किए गए वोट्स में सिर्फ आधे की ही गिनती हो पाई है.

243 सीटों में से 122 पर NDA आगे-EC

वहीं भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. मतगणना के रुझानों में भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 46 सीट और वीआईपी पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

महागठबंधन से राजद 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और माकपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे

आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं.

भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 6,200 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,144 मतों से पीछे चल रहे हैं

बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन कांग्रेस के लव सिन्हा से 3,126 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी 8,301 मतों से आगे चल रहे हैं. धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह 1,916 मतों से आगे चल रही हैं. मोकामा से अनंत सिंह 6,365 मतों से आगे चल रहे हैं.