Bihar GDS Recruitment 2021: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बिहार ग्रामीण डाक सेवक पद पर बम्पर वैकेंसी

(hdnlive) बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2021 तक कर दी गयी है. विशेष जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर प्राप्त कर सकते है. इंडियन पोस्ट की ओर से 1940 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है.

दरअसल, बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर पहले 29 मई 2021 तक ही आवेदन करना था. 27 अप्रैल 2021 को इन पदों पर आवेदन मांगे गए थे. लेकिन, भारतीय डाक विभाग द्वारा इसे अब 14 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

आवेदन करने का प्रोसेस

इंडियन पोस्ट के बिहार सर्किल में आवेदन करना है तो उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर सबसे पहले जाना होगा.

इसके बाद होम पेज पर बाईं ओर दिए Bihar (1940 Posts) दिया गया होगा, जिसपर क्लिक करें.

फिर Registration के लिंक पर क्लिक करें

यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म online application from 30.06.2021 to 14.07.2021 पर फिर से क्लिक करें.

अब सभी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भर कर रजिस्ट्रेशन करें

फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरें.

अंतिम में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेना न भूलें.

वैकेंसी की पूरी डिटेल

बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के कुल पद: 1940 पोस्ट

अनारक्षित वर्ग के लिए पद: 903 सीटें

ईडब्ल्यूएस कैटोगरी के लिए पद: 146 सीटें

ओबीसी कैटोगरी के लिए पद: 510 सीटें

एससी उम्मीदवारों के लिए पद: 294 सीटें

सामान्य उम्मीदवारों के लिए पद: 45 सीटें

पीएच वर्ग के लिए पद: 42 सीटें

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं.

किसी भी स्थानीय भाषा और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए

आयु सीमा

सामान्य उम्मीदवार का उम्र: 18 से 40 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए.

ओबीसी उम्मीदवार का उम्र: तीन वर्ष की छूट

एससी और एसटी उम्मीदवार का उम्र: पांच साल की छूट