ENG vs IND second T20 : दीप्ति और शैफाली के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

(hdnlive) : भारत ने दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा की धमाकेदार प्रदर्शन के दमपर इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 149 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पायी. मैच से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

भारत ने फील्डिंग में भी दिखाया दम

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले शैफाली की अगुआई में बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, फिर गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया. भारत ने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को रन आउट किया. दो रन आउट दीप्ति शर्मा ने कराया, जबकि एक ऋचा घोष ने कराया.

बेकार गयी ब्यूमोंट की अर्धशतकीय पारी

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाये. जबकि कप्तान नाइट ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाया. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.

दीप्ति और शैफाली के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा की धमाकेदार प्रदर्शन के दमपर इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 149 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पायी. शैफाली ने जहां 48 रन बनाये, वहीं दीप्ति ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये. दीप्ति ने दो रन आउट भी किये. भारत की ओर से गेंदबाजी में पूनम यादव ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये. जबकि अरुंधति ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिये.