CBSE Board test 2020 : 15 फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

 सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं. जहां 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च 2020 को खत्म होंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च 2020 को खत्म होंगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट (tenth twelfth Date sheet) जारी कर दी है. इस बार सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं. इसमें दसवीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2020 को खत्म होंगे वहीं 12 क्लास के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च 2020 को खत्म होंगे.

10वीं क्लास की बात करें तों 26 फरवरी को इंग्लिश का एग्जाम है, इसके अलावा कन्नड़ को छोड़कर सभी भारतीय भाषाओं का पेपर 24 फरवरी को होगा. वहीं 29 फरवरी को हिंदी का पेपर है. साइंस का पेपर 4 मार्च को पड़ रहा है. वहीं मैथ्स का एग्जाम 12 मार्च को होगा. इसके अलावा सोशल साइंस का पेपर 18 मार्च को होगा. इस सभी पेपर्स की टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेंगी. कुछ पेपर्स की अवधि 2 घंटे की रहेगी यानी सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक. ऐसे में छात्र अपनी डेट शीट को ध्यान से देख लें.

class 10 page1 class 10 page2

12वीं क्लास की बात करें तो साइकॉलजी का एग्जाम 22 फरवरी को होगा वहीं फिजिकल एजुकेशन 24 फरवरी को होगा. वहीं अंग्रेजी इलेक्टिव (एन और सी) का पेपर 27 फरवरो को होगा. फिजिक्स का पेपर 2 मार्च को होगा. हिस्ट्री का पेपर 3 मार्च को होगा, पॉलिटिकल साइंस का पेपर 6 मार्च को, केमेस्ट्री का पेपर 7 मार्च को, इकॉनमिक्स का पेपर 13 मार्च को, 14 मार्च को बायोलॉजी, मैथमेटिक्स का पेपर 17 मार्च को, भाषाओं का पेपर 19 मार्च को, हिंदी पेपर 20 मार्च को, कम्प्यूटर साइंस का 21 मार्च को, भूगोल का 23 मार्च को, सोशियोलॉजी का पेपर 30 मार्च को होगा.

class 12 cbse class 12 cbse 2 class 12 cbse 3