CM उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान-किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज होगा माफ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने किसान कर्जमाफी (Farmer Loan Waiver) करने का ऐलान किया है. उन्होंने किसानों के ₹200000 रुपए तक के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. 30 सितंबर 2019 तक के किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. महाराष्ट्र के हर जिले में सीएम का कार्यालय होगा. किसी को भी शिकायत के लिए मुंबई आने की जरूरत नहीं है.

मार्च 2020 से लागू की जाएगी यह योजना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. सरकार कर्जमाफी की रकम सीधे बैंक खातों में जमा करा देगी. मार्च 2020 से यह योजना लागू की जाएगी. सरकार ने अपनी पीठ थपथपाते हुए इसे एक बड़ी कर्जमाफी बताया है. दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे पर सबसे बड़ा दबाव किसानों के कर्ज माफ करने का था क्योंकि उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब वह लगातार संपूर्ण कर्जमाफी की बात कर रहे थे.

नागपुर में विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कर्जमाफी की घोषणा कीऐसे में मुख्यमंत्री बनने के बाद विपक्षी पार्टियों ने उद्धव ठाकरे पर विधानसभा के भीतर दबाव बनाया था कि उन्होंने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी जो वादा किया था कि उसे कब करेंगे, उसका ऐलान कब तक करेंगे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने नागपुर में चल रहे विधानसभा सत्र के आखिरी दिन किसानों के ₹200000 तक के कर्ज माफ करने ऐलान कर दिया.

संपूर्ण कर्जमाफी की जगह 2 लाख तक के कर्ज माफ करना छलावा: देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद सरकार में स्थित सभी पार्टियों और नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया. मंत्री बाला साहब थोरात ने कहा कि, ‘हम अपना वादा निभा रहे हैं, हमने किसानों को 2 लाख रुपए का कर्ज माफ किया, तो वहीं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार की इस कर्जमाफी को छलावा बताया और उन्होंने उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि आखिर जब उद्धव ठाकरे ने संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था तो ऐसे में ₹200000 की कर्ज माफी क्यों की गई

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कर्ज माफी करते समय उन लोगों को ध्यान में नहीं रखा गया जो कोल्हापुर, सांगली और सातारा जैसे इलाके में बाढ़ के कारण अपनी फसलें गंवा चुके हैं. जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उद्धव ठाकरे उनको मुआवजा देने की बात लगातार कह रहे थे, लेकिन इस कर्जमाफी में उनको लेकर अलग से कोई ऐलान नहीं किया गया है. साथ ही बेमौसम बारिश की वजह से लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा है उसको लेकर भी उद्धव ठाकरे ने कुछ ऐलान नहीं किया है.

संपूर्ण कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं कर रही सरकार: किसान नेता राजू शेट्टी

स्वाभिमानी शेतकरी संघटन के अध्यक्ष और किसान नेता राजू शेट्टी ने भी इस कर्जमाफी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि यह संपूर्ण कर्जमाफी नहीं है सिर्फ ₹200000 की कर्ज माफी से किसानों को महज थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके में भी किसानों की जो फसलें बर्बाद हुईं हैं, उसको लेकर सरकार ने ऐलान नहीं किया है. हालांकि उद्धव ठाकरे ने इस कर्जमाफी को एक बड़ा राहत पैकेज बताया है और भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी.