शिक्षा रूपी से हथियार से मिथिलांचल का विकास करना प्राथमिकता: सर्वेश

बेगुसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सह शिक्षाविद् सर्वेश कुमार ने गुरुवार को दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दरभंगा में निर्वाची सह अधिकारी के समक्ष दो सेटों पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने में बेगूसराय, समसतीपुर, दरभंगा व मधुबनी के दर्जनों स्नातक मतदता व गणमान्य लोग शामिल हुए।

प्रत्याशी ने नौ जवान मतदाताओं का अभिनंदन स्वीकार तो बुजुर्गोँ से उन्होंने आशीर्वाद लिया। दरभंगा से फोन पर उन्होंने बताया कि मिथिलांचल में सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए वे सारी ताकत लगाएंगे।

शिक्षा रूपी हथियार से ही विकास संभव है। उनका प्रयास होगा कि दरभंगा में महिला विश्वविद्यालय, बेगूसराय में दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुद्दा उठाएंगे। खासकर विभिन्न सरकारी कॉलेजों का नैक ग्रेडिंग में सुधार दिलाना।

संस्कृत विवि को नई उंचाई देने में बेहतर सुधार की जरूरत पर बल दिया। मौके पर समस्तीपुर से भाजपा नेता डाकबाबू, दरभंगा से डॉ अंजनी नंदन ठाकुर, मधुबनी से हरिश्चंद्र शर्मा व बेगूसराय से प्रेम शंकर, शक्ति कांत दास, सीताराम सिंह, सुनील कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे।