Candle march: भजन पुरा में भावुक हुए लोग – कहा योगी क्या जाने मां की ममता

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा वार्ड में हाथरस की मनीषा के हत्यारों को फांसी की सजा और परिजनों को इंसाफ की मांग उठाते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।

यह कैंडल मार्च ठाकुर प्रेमपाल सिंह के निवास गली नंबर 6 से लेकर पांचवें पुस्ता भजनपुरा तक निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल लोग इतने भावुक हो गये की वे अपने आसूं तक नहीं रोक पाए। कैंडल मार्च के माध्यम से हारथरस की मनीषा को भावभीनी श्रद्धांजली और परिवार वालों को उचित न्याय की मांग की गई। हाथों में मोमबत्ती लेकर सभी नें उस मासूम के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते सरकार की नाकामी के खिलाफ नारेबाजी की।

पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सुरक्षा व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है। पूर्व पार्षद रेखा रानी भावुक हो गई रुंधे हुए गले से उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मुझे उस बेटी के दुःख का एहसास है जबकि उसने भले ही मेरी कोख से जन्म न लिया हो मगर उसके दुःख को उसके परिवार की पीडा को मैं शभ्दों में ब्यान नही कर पा रही हूं, तो जिस मां की कोख से जन्मी उस बेटी के जघन्य हत्या की हो तो उस मां पर क्या गुजर रही होगी।

उन्होंने कहा कि हम उऩके दुख को तो कम नही कर सकते मगर अपनी संवेदना और कैंडल मार्च के माध्यम से उस बेटी की आत्माओं की शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना करते है। रेखा रानी नें कहा माँ की ममता क्या होती है इसका योगी को एहसास भीं है। वार्ड अध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल सिहं ने कहा कि कैंडल मार्च के समापन पर सभी नें एक साथ कैंडल लगा कर दो मिनट का मौन रख मनीषा को भावभीनी श्रद्धाजली दी गई।

उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार फेल है जो बेटी बटाओं बेटी पढाओं को नारा दे रहे है उनके ही शासन बेटियों की इस तरह की हालत हो रही है तो इससे बडी शर्म की कोई और बात नही होगी। चौधरी बिजेन्द्र प्रधान ने कहा कि जिस देश में बेटी ही सुरक्षित नही उस देश का भविष्य और उस देश का विकास कैसे संभव हैं। उजाला सिहं ने कहा कि बडे शर्म की बात है आज कैंडल मार्च निकाल हमें बेटी की जघन्य हत्या पर उसके न्याय की मांग करनी पड रही है।

शर्म आती इस ढकोसली सुरक्षा व्यवस्था पर, इस गंदी राजनीति पर जो वायदे तो बहुत करते है मगर जब कोई घटना होती है उस पर चुप बैठ जाते है। पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी, वार्ड अध्यक्ष भजनपुरा प्रेमपाल ठाकुर, चौधरी बिजेन्द्र प्रधान, गौरव शर्मा, रविंद्र चौधरी, सुशील भारद्वाज, पवन सिंह बिष्ट, जसवीर सिंह, नवीन जोशी, सचिन कुमार, राजेंद्र चौधरी, मंगतराम गोस्वामी, मदनलाल, बलबीर परमार, विपिन शर्मा, राजीव चौधरी, प्रदीप चौधरी, अलबेल, चौधरी संजय भारद्वाज प्रमोद शर्मा ललित चौधरी वेद प्रकाश पाल विनोद अग्रवाल विजयपाल, श्याम सिंह, उजाला सिंह, शालिनी ठाकुर, सुधा के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।