IND VS AUS : गिल, श्रेयस और सूर्यकुमार के धमका से भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा किया

IND VS AUS second ODI : गिल, श्रेयस, सूर्यकुमार और राहुल (shubham gill, shreyas iyer, suryakumar yadav and KL rahul ) के धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल 399 का रन बना दिया जो भारत के तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है । भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो 2 विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद बारिश की वजह से मैच कुछ देर रूका लेकिन जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 150 रनों के भीतर ही 8 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच 99 रनों से जीत लिया है।

गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग

sheyas and gill hdnlive

भारत की तरफ से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने पहुंचे लेकिन गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। 9.5 ओवर में भारत ने 79 रन बनाए तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा है। इसके कुछ देर बाद मैच शुरू हो गया और शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। वहीं शुभमन गिल भी शतक जड़ चुके हैं। दोनों खिलाड़ी शतक बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन ने भी 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर विकेट गंवाया। इसके बाद केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 36 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारत ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 400 रनों का टार्गेट दिया।

कंगारू टीम ने 3 और भारत ने 3 मैच ही जीते हैं

दोनों टीमों के बीच 1980 से लेकर अभ तक 147 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 82 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 55 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछले 6 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत बराबरी पर हैं। कंगारू टीम ने 3 और भारत ने 3 मैच ही जीते हैं।