Poonch terror attack :पुंछ में आतंकी हमला , पांच जवान बलिदान ,NIA ने शुरू की जांच

नई दिल्ली (hdnlive ) Poonch। जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch terror attack) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवानों की मौत मामले की जांच NIA (Public investigation agency) ने शुरू कर दिया है। NIA की एक टीम आज करीब 12:30 बजे घटना स्थल पर पहुंचेगी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF (People Anti-fascist Front) ने इस हमले की जिम्मेदारी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।

गुरुवार को आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया था। इस हमले में पांच जवानों की मौत हुई थी और एक जवान घायल हो गए थे। एनआईए की एक टीम आज दोपहर करीब 12:30 बजे मौके पर पहुंचेगी। दिल्ली से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंचेंगे। इलाके में सेना द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है। ये जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे। इन्हें इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था।

बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा

भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने बताया है कि आतंकियों ने भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए हमला किया था। आतंकियों ने तीन तरफ से घेरकर जवानों को ले जा रही गाड़ी पर गोलीबारी की थी। इसी दौरान एक ग्रेनेड फेंका गया, जिसके धमाके से गाड़ी के फ्यूल टैंक में आग लग गई थी। आतंकी हमले की जिम्मेदारी PAFF (Individuals’ Enemy of Fundamentalist Front) ने ली है। यह आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। अधिकारियों को संदेह है कि इस हमले में चार आतंकी शामिल थे।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने ट्वीट किया, “जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सलाम करते हैं। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह ने कर्तव्य के पालन में अपना जीवन लगा दिया।”