नए पार्लियामेंट में रमेश बिधूड़ी ने किया सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल, मुस्लिम सांसद को दी गाली फिर भी नहीं हुआ ससपेंड

अरबिंद कुमार | hdnlive

रमेश बिधूड़ी विवाद: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित(Ramesh Bidhuri controversy) बयान ने तहलका मचा दिया है. कांग्रेस(Congress) से लेकर आम आदमी पार्टी(AAP Party) तक सभी विपक्षी पार्टियां रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद बीजेपी पर निशाना साध रही हैं. इतना ही नहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला(Om Birla) ने भी मामले को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi), क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का यह बयान सुना?

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन, यानी गुरुवार (21 सितंबर) को लोकसभा में बोल रहे थे, जब बीएसपी सांसद दानिश अली ने टिप्पणी कर दी. इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने अपना आपा खोते हुए दानिश अली के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया. हालांकि लोकसभा के रिकॉर्ड से विवादित बयान को हटा दिया गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी रमेश विधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों से नाराज है. उन्होंने उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसे शब्दों की पुनरावृत्ति हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

‘नई संसद की शुरुआत ऐसी भाषा से’

कांग्रेस ने कहा, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान निंदनीय है. रक्षा मंत्री की माफी पर्याप्त नहीं है. ये केवल दानिश अली नहीं पूरी संसद का अपमान है. नई संसद की शुरुआत ऐसी भाषा से हुई है. बिधूड़ी की भाषा बीजेपी की भाषा है. बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल का उपयोग करके प्रधानमंत्री मोदी को संदेश भेजा। क्या आपने सुना है कि उनके संसद सदस्य रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा? उन्होंने बताया है कि उनके धार्मिक विश्वासों के आधार पर एक और सांसद के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। मुझे यकीन है कि आप इस मुद्दे के बारे में जानकार होंगे और मुझे आशा है कि आप उचित कार्रवाई करेंगे। रमेश बिधूड़ी द्वारा किए गए विवादास्पद बयान को सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

https://x.com/asadowaisi/status/1705131431406538807?s=20

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा ?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने भी इस मामले पर कठिन प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में कुछ ऐसा नहीं है जो हमें चौंकाने के लिए हो। भाजपा एक बेहद गहरी खाई है, इसलिए हर दिन एक नई निचली स्तर पर पहुंच जाता है। मुझे यकीन है कि इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामित किया जाए।

असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा, “आजकल भारत में मुस्लिमों के साथ वैसा ही व्यवहार हो रहा है, जैसे हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। मेरा सुझाव है कि इस वीडियो को जल्दी से अरबी में डब करके हमारे दोस्तों को भेजें।”

https://x.com/SanjayAzadSln/status/1705103639319343240?s=20

क्या आरएसएस में यही भाषा और संस्कार सिखाए जाते हैं?

सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बाद कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं? क्या आरएसएस में यही भाषा और संस्कार सिखाए जाते हैं? मैंने मणिपुर की हिंसा के मामले को उठाया था, मुझे निलंबित कर दिया गया, अब इस अशोभनीय वाक्यों का उपयोग करने वाले सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी?’

https://x.com/priyankac19/status/1705088104120586395?s=20

कार्रवाई की मांग

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।