डीएमआरसी की रेड लाइन के 12 स्टेशनों पर नवीनीकरण कार्य पूरा

डीएमआरसी की रेड लाइन के 12 स्टेशनों पर नवीनीकरण कार्य पूरा

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर जुलाई 2019 से जारी व्यापक नवीनीकरण कार्यों के तहत 12 स्टेशनों पर कार्य पूरा हो चुका है और नौ अन्य स्टेशनों पर कार्य जारी है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि इस समय, 12 स्टेशनों दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, वेलकम, शास्त्री पार्क आदि पर नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका हैं और शेष नौ स्टेशनों पर कार्य जारी है।

दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच 21 स्टेशनों पर नवीनीकरण के कार्य मई 2021 तक पूरे कर लिए जाने का लक्ष्य है।

इन्हीं विभिन्न नवीनीकरण सह परिचालन संबंधी गतिविधियों का प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह ने छह और सात मार्च, की रात्रि के बीच निरीक्षण किया।

इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) ए. के. गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे।

नवीनीकरण के कार्यों में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं : सामने वाले बाहरी हिस्से को समसामयिक बनाने तथा आसानी से रखरखाव की जा सकने वाली सामग्री से तैयार किया/बदला जा रहा है,कॉनकोर्स और ग्राउंड लेवल पर पुराने पड़ चुके ग्रेनाइट के फर्श को दोबारा बिछाना,प्लेटफार्मों की रेट्रोप्लेटिंग (केमिकल पॉलिशिंग),स्टेशनों के बाहर और भीतर रंग-रोगन,रिसाव का कारण बनने वाले पुराने पड़ चुके ड्रेनेज सिस्टम से गंदगी की सफाई/स्टेशन परिक्षेत्र में ड्रेनेज नेटवर्क की सफाई,स्टेशन परिक्षेत्र और फुटपाथ को उन्नत बनाना ताकि परिसरों को बेहतर और सुंदर बनाया जा सके।

इस कार्य में आवश्यकतानुसार रोलिंग शटरों और फायर डोर का बदलाव,नवीनतम विशिष्टतों के अनुकूल नए साइनेज,छतों तथा उनकी शीटों पर रंग-रोगन करना,शौचालय ब्लॉकों तथा पार्किंग का नवीनीकरण,मौजूदा अग्निशमन सिस्टम का अपग्रेडेशन, एलईडी लाईटिंग स्टेशनों पर नए एस्केलेटर और पुराने का नवीकरण सीसीटीवी का डिजिटलकरण और स्टेशनों के कैटेनरी वायरों पर इंसुलेशन व संवेदनशील स्थानों पर बर्ड स्पाइक की सुविधा शामिल है।