अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे सचिन पायलट

HDN Live: इस साल राजस्थान में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के सचिन पायलट (Sachin pilot) ने एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) के खिलाफ उन्होंने फिर से मोर्चा खोल दिया है। अब जो मोर्चा खोला गया है, वह बड़ा कदम बताया जा रहा है। उन्होंने आज जयपुर में मीडिया को बताया कि वह अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल से जयपुर की शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि 45,000 करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं वसुंधरा राजे सरकार में।

हमने इसका विरोध किया था, लेकिन यह कागजी साबित हो गया है। अब इस घोटाले का जवाब देने का समय आ गया है। हम पर विपक्षी हमलों का आरोप लगा रहे हैं। ये सभी घोटाले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काल में हुए थे।

सचिन पायलट ने अपने घर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 मार्च 2022 को मुझे पत्र लिखकर विपक्ष के जवाब की मांग की थी। बाद में एक और पत्र भेजा गया लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। अब समय आ गया है कि सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। अब दूध का दूध और पानी का पानी होने का समय हो गया है।

इस बात का ज़िक्र यहाँ उल्लेखनीय है कि अब चुनावों के लिए सिर्फ 6 से 7 महीने बचे हुए हैं। इस समय में सचिन पायलट अपने सबसे बड़े दांव के लिए तैयारी में हैं। पिछले 3-4 सालों से अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सुरजीत सिंह राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी इस बीच की मतभेद को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। सचिन पायलट और कुछ केंद्रीय मंत्रियों के समर्थन में कुछ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। अशोक गहलोत भी अक्सर सचिन पायलट और उनके समर्थकों के खिलाफ बयान बाजी करते रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी बेतरतीब है, लेकिन इस मसले पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता सीधे-सीधे आमने-सामने हैं। सबकी नजर अब इसी मुद्दे पर है।