Tractor Parade : कंगना ने प्रियंका-दिलजीत को कहा-Congratulations!!

नई दिल्ली (hdnlive) : दिल्ली में ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade) में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. संघर. संघर्ष के बीच कुछ किसानों ने लाल किला पहुंच वहां अपना झंडा (निशान साहिब या निशान साहेब) लगाया. एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) लगातार इस पर रिएक्ट कर रही हैं. अब उन्होंने एक्टर दिलजीत दोसांझ (dilijeet dosanjh) और प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) से सफाई मांगी है.

कंगना ने मांगी सफाई

कंगना ने लिखा-दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा इसे एक्सप्लेन करने की जरुरत है. आज पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है. ये ही चाहिए था न तुम लोगों को. बधाई हो.

इसके अलावा कंगना ने ट्वीट किया-झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर न… नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज #RepublicDay.

गुल पनाग ने भी किया रिएक्ट

वहीं एक्ट्रेस गुल पनाग ने कहा-तिरंगे का अनादर नहीं किया जा सकता है. बिल्कुल अस्वीकार्य. निंदा की जानी चाहिए. मैं.. मैंने पहले दिन से शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट का समर्थन किया है, हालांकि यह हिंसक मोड़ निंदनीय है. और, इस पवित्र दिन पर, केवल भारत के तिरंगे झंडे को लाल किले के ऊपर लहराना चाहिए.

समर्थन में प्रियंका और दिलजीत

बता दें कि किसान पिछले दो महीनों से कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कंगना रनौत कृषि कानून का समर्थन कर रही हैं. वहीं दिलीजत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट्स किए थे. प्रियंका ने लिखा था-किसान तो हमा… किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवाद..ये विवाद जल्द सुलझ जाए.

दिलजीत ने एक ट्वीट में लिखा

वहीं दिलजीत ने एक ट्वीट में लिखा था- कुछ लोग प्रदर्शन को हिंदू-सिख की लड़ाई बना रहे हैं. बात सिर्फ किसानों की हो रही है. धर्म की बात तो है ही नहीं. तो है ही नहीं. धर्म कभी भी लड़ाई की बात नहीं करता है. मालूम हो कि किसानों के मुद्दे पर कंगना रनौत संग दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वॉर भी देखने को मिली थी.