केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने की योजना

स्वामीनाथ शुक्ल | hdnlive
अमेठी।
अयोध्या(Ayodhya) और प्रयागराज(Paryagraj) सीधे धर्म से जुड़े हैं। दोनों को एक साथ अमेठी से जोड़ने के लिए लोकनिर्माण विभाग जामो- छीड़ा मार्ग का निर्माण करेगा। जिससे अमेठी अयोध्या और प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा। इस सड़क निर्माण के लिए 2530.90 लाख रुपए आ चुके हैं।बजट आने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद अमेठी किठावर मार्ग का चौड़ीकरण होगा। प्रतापगढ़ को जोड़ने वाला अमेठी- किठावर मार्ग पहले 3,75 मीटर चौड़ा था। लेकिन अब सात मीटर चौड़े रोड का निर्माण होगा। इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग लखनऊ को मिल चुका है। अमेठी किठावर मार्ग के निर्माण के लिए अगस्त में बजट आवंटन होगा। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या- प्रयागराज दोनों धर्म से जुड़े हैं। जिससे अमेठी सीधे अयोध्या और प्रयागराज से जुड़ेगा। इसके लिए अधूरा जामो- भादर मार्ग छीडा से जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि अमेठी को प्रतापगढ़ से जोड़ने के लिए अमेठी किठावर मार्ग का चौड़ीकरण होगा। सड़क निर्माण के लिए प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग लखनऊ को प्रस्ताव भेजा गया है। पौने चार मीटर चौड़ी सड़क अब सात मीटर की बनेगी। जिससे लाइन पार की जनता का यातायात सरल हो जाएगा।

WhatsApp Image 2023 08 02 at 9.10.59 PM 1

उन्होंने बताया कि सूफी संत मलिक मोहम्मद जायसी से छावनी तक विशेष मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ एक साल पहले अमेठी से जुड़ चुका हैं।भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने बताया कि 18 साल पहले अमेठी किठावर मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई खंड लोकनिर्माण विभाग ने कराया था। लेकिन सड़क निर्माण मानक से नहीं था। जिससे तत्कालीन अधिशासी अभियंता और कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।तब से सड़क पचड़े में फंसी है। इस सड़क निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिससे सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। इसकेे बाद केंद्रीय मंत्री के अपर सचिव विजय गुप्ता लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और प्रमुख अभियंता से कई बार कहने के बाद अमेठी किठावर मार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी मिली है।

WhatsApp Image 2023 08 02 at 9.10.58 PM 1

सीनियर अधिवक्ता राजेश मिश्र ने बताया कि मायावती सरकार में राहुल गांधी के कार्यकाल की सड़क है। सड़क निर्माण मानक से नहीं था। जिससे राहुल गांधी के कहने पर हिंद कांस्टक्शन और अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमे लिखे गए थे। इसके बाद ठेकेदार फरार हो गए थे। अनगिनत शिकायत के बाद पीएमजीएसवाई सड़क की मरम्मत के लिए करीब 40 लाख रुपए के टेंडर भी किए थे। लेकिन ठेकेदार मरम्मत के नाम पर सरकारी धन हडप के चले गए थे।साथ में तीस लाख रुपए से सड़क के किनारे जंगल काटने का फर्जी भुगतान किया गया था। उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग भी एक बार गड्डा भरने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए थे। लेकिन सड़क पर कुछ नहीं हुआ था।अब अधिकारी सड़क के चौड़ीकरण का झांसा देकर खुद को बचाने में जुटे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि बजट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।