UP Civic Elections : चुनाव में निर्दल उम्मीदवारों के लिए 81 चुनाव निशान

Hdn Live | स्वामीनाथ शुक्ल

अमेठी, 21 अप्रैल। UP Civic Elections: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में निर्दल उम्मीदवारों के लिए 81 चुनाव निशान (81 election marks) हैं। इसमें महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 39 और पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्यों के लिए 42 चुनाव निशान हैं। बाकी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का चुनाव निशान पार्टियों का होगा। नगर निगम में महापौर के सदस्यों को पार्षद, नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के सदस्यों को सभासद और नगर पंचायत में अध्यक्ष के सदस्यों को वार्ड मेंबर कहा जाता है। शहर की सरकार में महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए 39 चुनाव निशान हैं।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 8.08.06 PM 1

39 चुनाव निशान कौनसे है ?

इसमें शटल,अनार,अलाव और आदमी, पानी का नल,ऊन का गोला,कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली-डंडा,छत का पंखा,फरसा,केले का पेड़, चिड़िया का घोंसला,गदा,जीप, पहिया, टेबल फैंन, फूल और घास,फसल काटता किसान,आग बुझाने की गाड़ी दमकल, भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग,हल,रेल का इंजन, कुर्सी डायनिंग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा,सितारा, शहनाई, स्कूटर,सरौता, सुराही, सैनिक,शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान और वृक्ष पर वोट पड़ेंगे। इसके बाद पार्षद, नगर पालिका परिषद के सभासद और नगर पंचायत के वार्ड मेंबरों को अनाज ओसाता किसान,ओखली,आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊ,कलम और दवात,गमला,कार, गाजर, किताब,गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी,घंटी,केला, चश्मा,तरकश,छाता, तराजू, झोपड़ी,ताला चाभी,तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू,धान का पौधा,ढोलक,नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली का बल्ब, फूल, पेंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बंदूक, और मोटरसाइकिल चुनाव निशान पर वोट पड़ेंगे।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 8.27.06 PM

” भाजपा की एतिहासिक जीत होगी “

योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की एतिहासिक जीत होगी। इसके लिए नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।अमरेंद्र सिंह पिंटू ने बताया कि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आखिरी दौर के लिए 28 अप्रैल को चुनाव निशान जारी किए जाएंगे।आब्जर्वर के नोडल अफसर प्रदीप ओबेरॉय ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में 9 मंडलों के 37 जिले में 4 मई को वोट पड़ेंगे। बाकी आखिरी चरण के चुनाव में 9 मंडलों के 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा।

महापौर के लिए ईवीएम मशीन से पड़ेंगे वोट

जोनल मजिस्ट्रेट मिथिलेश शुक्ल ने बताया कि नगर निगम में महापौर के लिए ईवीएम मशीन से वोट पड़ेंगे। बाकी नगरपालिका और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे। पहले चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस, सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र लखनऊ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गृह जनपद इटावा, स्मृति ईरानी का चुनाव क्षेत्र अमेठी, धर्म नगरी अयोध्या, मेनका गांधी का सुल्तानपुर और वरुण गांधी के पीलीभीत में वोट पड़ेंगे। भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव में सभी छोटे बड़े पदों के उम्मीदवारों को भाजपा चुनाव निशान जारी करती है। जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ल ने कहा कि बड़े नेताओं की पैनी नजर में चुनाव प्रचार हो रहे हैं। जिससे सबकी जवाबदेही तय की गई है।