कैरेबियन लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़; पांच गिरफ्तार

फरीदाबाद; 04 सितंबर । फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने सूरजकुंड थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी में दबिश देकर सीपीएल (द कैरेबियन क्रिकेट लीग) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह के पांच लोगों की गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से एक लाख चार हजार रुपये नकद समेत चार लैपटॉप; 11 मोबाइल फोन; एक एलईडी टीवी; सट्टा की स्लिप व सेटअप बॉक्स भी बरामद किया है। सभी आरोपी फरीदाबाद जिले के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान जितेंद्र; प्रवीण उर्फ घोसी; गौरव उर्फ टिंकू; नीरज कुमार उर्फ हनी; दिविज उर्फ हनी के रूप में की गई है। बृहस्पतिवार रात ये लोग जमाइका बनाम सेंट किट पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस पीआरओ एसीपी धारणा यादव ने बताया कि तकनीक के बढ़ते युग में सट्टेबाजों ने भी अपना तरीका बदल दिया है। पहले जहां फोन कर के भाव पूछे जाते थे। अब मोबाइल में ही भाव देख कर बिना बोल सट्टा खेलने का काम चल रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी एलईडी टीवी पर लाइव चल रहे मैच में हार-जीत; प्रत्येक गेंद; ओवर; खिलाड़ी व गेंदबाज के साथ अंपायर के फैसले को लेकर भी सट्टा लगा रहे थे। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिस तरह से कैसीनो खेलने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उसी तर्ज पर यहां क्रिकेट मैच को लेकर भी सट्टा खेला जा रहा था। जिसके लिए हर बार स्थान बदल दिया जाता था। जिसकी जानकारी व्हाट्सएप के जरिये एक-दूसरे को देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग चार महीने से अलग-अलग स्थान बदल कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। गुरुवार को ये लोग जमाइका बनाम सेंट किट टीम पर सट्टा लगा रहे थे। इसकी सूचना क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल राय को मिली थी। जिसके बाद सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित चार्मवुड सोसाइटी पर दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने क्राइम ब्रांच को बताया कि आईपीएल का आयोजन विलंब से होने के कारण ये लोग सीपीएल में सट्टा लगा रहे थे। इन आरोपियों के खिलाफ सूरजकुुंड थाने में गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।