कोरोना के बढ़ते मामले से डरी दिल्ली , कुल मामले 11,088

बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना के 534 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 11,088 तक पहुंच चुकी है। इससे पहले सोमवार तक स्थिति इतनी बुरी नहीं थी। सोमवार को दिल्ली में कोरोना से 299 मरीज मिले थे। उस दिन कोरोना के केस 10 हजार पार हुए थे। इससे पहले रविवार को 422 केस मिले थे।

राहत की बात, 47 प्रतिशत लोग ठीक
कोरोना वायरस के बढ़ते केस जहां डराते हैं, वहीं ठीक हो रहे मरीजों की संख्या थोड़ी राहत भी देती है। राजधानी में बुधवार को 442 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब तक दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है। कुल 5192 लोगों ने कोविड संक्रमण को मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह कुल केसों का 47 प्रतिशत है।

स्क्रीनिंग सेंटर बन रहे नए हॉटस्पॉट?
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। ऐसे लोगों को स्क्रीनिंग सेंटर्स में बुलाकर उनका नाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए दर्ज किया जा रहा है और उनका बेसिक हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। फिट होने पर ही उन्हें ट्रेन में चढ़ने की इजाजत दी जा रही है। लेकिन ये स्क्रीनिंग सेंटर ही हॉटस्पॉट बनते दिख रहे हैं।

यहां जुटे भीड़ से खतरा कितना ज्यादा है इसका अंदाजा इससे लगाएं कि दिल्ली से बिहार पहुंच रहे लोगों की जब जांच हो रही तो हर चौथा शख्स कोरोना पॉजिटिव निकल रहा। इसकी मुख्य वजह यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ जुटती है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मुमकिन नहीं हो पाती।