रकम लेकर प्लॉट दे दिए किसी और को; मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद; 04 सितंबर । नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद भूपानी गांव में की गई प्लॉटिग में प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 11 लाख 56 हजार रुपये ऐंठने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वजीरपुर रोड; जीवन नगर ग्रेटर फरीदाबाद निवासी अच्छे लाल ने भूपानी थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें अपनी संस्था के भवन व मंदिर के लिए कुछ जमीन की जरूरत थी। कुछ समय पहले पता लगा कि ओमप्रकाश भाटी भूपानी गांव में छह एकड़ में प्लॉटिग कर रहा है। उन्होंने भी यहां चार प्लॉट लेने के लिए बतौर बयाना 11 लाख 56 हजार रुपये ओमप्रकाश को दे दिए और एग्रीमेंट करा लिया। बाकी रकम किस्तों में देने की बात तय हुई। कुछ दिन बाद जब वह अपने प्लॉटों पर कब्जा लेने गए तो पता लगा कि यह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति के हैं। इस बाबत ओमप्रकाश से बात की तो उसने कहा कि वह हर्जाने के साथ उनके पैसे लौटा देगा। अच्छे लाल ने बताया कि हर्जाने के साथ उनकी रकम 13 लाख 90 हजार बनती थी। ओमप्रकाश ने उन्हें 2 लाख 31 हजार 666 रुपये के तीन चेक दिए। बाकी रकम बाद में देने को कहा; लेकिन तीनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद ओमप्रकाश ने रकम देने से इन्कार कर दिया।