सांसद प्रवेश वर्मा: गांधी परिवार को क्वारंटीन में भेजने को कहा

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर विवादित बोल कहे। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना जहां कोरोना वायरस से कर डाली, वहीं कांग्रेसी नेताओं के बर्ताव को देश को शर्मसार करने वाला बताते हुए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को क्वारंटीन सेंटर में भेजने की बात कही। प्रवेश के इस बयान पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है।

लॉकडाउन की सफलता पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने के संबंध में प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तुलना वायरस से करते हुए कहा, ‘इन लोगों को तो क्वारंटीन सेंटर में भेज देना चाहिए। क्योंकि ये वो लोग हैं, जिनको लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा, जबकि मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आज पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।’

‘राहुल को कुछ अच्छा नजर नहीं आता’

राहुल गांधी का नाम लेते हुए प्रवेश ने कहा, ‘उन्हें कुछ भी अच्छा नजर नहीं आता है। जहां देश-विदेश के नेता और डॉक्टर लॉकडाउन को कारगर बता रहे हैं, तो वहीं राहुल और उनकी कांग्रेस पार्टी उस पर सवाल उठा रही है।’ वर्मा ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी को लगता है कि उनके पास कोरोना की रोकथाम के लिए और कोई बेहतर आइडिया है, तो वह सरकार को सुझाव दें। सरकार उस पर विचार करेगी।’

मिली थी नोटिस

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, ‘लेकिन लॉकडाउन को असफल करार देकर वह उन लोगों का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले दो महीने तक घरों में रहकर कोरोना की रोकथाम में योगदान दिया है।’ बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा ने कई विवादित बयान दिए थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था।