COVID-19 : दिल्‍ली सरकार का बड़ा ऐलान

भारत में मंगलवार सुबह तक 10300 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो चुके थे और 335 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

47 ‘रेड जोन’

satender jain covid

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 47 ‘रेड जोन’ हैं. रेड जोन घोषित करने के मापदंड को अब और कठोर बना दिया है. पहले जिस क्षेत्र में 10 या अधिक कोविड-19 के मामले सामने आते थे. अब यदि किसी क्षेत्र में कोरोना वायरस के 3 मामले सामने आते हैं, तो उसे ‘रेड जोन’ घोषित किया जा रहा है.

ऑरेंज जोन

ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस के 1 या 2 सकारात्मक मामले पाए जाते हैं, उसे ‘ऑरेंज जोन’ घोषित किया जाता है. इस क्षेत्र में अधिक मामले पाए जाने पर इसकी निगरानी की जाती है और इसे ‘रेड जोन’ घोषित किया जाता है.

नहीं मिली है रैपिड टेस्टिंग किट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि, ‘हमें अभी तक रैपिड टेस्टिंग किट प्राप्त नहीं हुई हैं. इस किट की बहुत आवश्यकता है. केंद्रीय सरकार उन किटों को प्राप्त करने वाली है जिन्हें आयात किया गया है. फिर केंद्र सरकार से हम भी प्राप्त करेंगे. जिस दिन हम इस किट को प्राप्त करेंगे, उसी दिन से हम उसके साथ काम करना शुरू कर देंगे.’