उमा भारती बोलीं, ‘राहुल गांधी कांग्रेस में युवा नेताओं को पनपने नहीं देते हैं’

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राजस्थान की घटना के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस में युवा नेताओं को पनपने नहीं देते हैं। वह युवा नेताओं से जलते हैं, उन्हें लगता है कि ये लोग आगे बढ़ कर मुझे दबा देंगे। पूर्व सीएम उमा भारती सीहोर स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पूजा के लिए पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान और एमपी की सियासी घटनाक्रम के लिए राहुल गांधी जिम्मेदारी हैं। वह जिस प्रकार का माहौल बना देते हैं, उसमें आपस में फुट होती है और उसको को कंट्रोल करने की सामर्थ उनमें नहीं है। दोषी वो हमें ठहराते हैं, उनसे स्वयं कंट्रोल करना नहीं हो रहा है। वो अपनी पार्टी में जवान नेताओं को बढ़ने नहीं देते, उनसे जलन होती है। राहुल गांधी को लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जितने पढ़े लिखे हैं और पार्टी में पद पा गए, तो वह आगे बढ़ जाएंगे। उनके इर्ष्या की शिकार पूरी पार्टी हो गई है। हमारे साथ जो लोग आ रहे हैं, वह बहुत अच्छे और काबिल हैं, उनका हम सम्मान करेंगे।