बिहार के बेगूसराय में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या 761

बिहार में मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बेगूसराय में 9, दरभंगा में 2 और सुपौल में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। अब राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 761 हो गई है। सोमवार को राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में 8 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इनकी उम्र 25 से 50 साल के बीच है। बीएमपी जवानों के संपर्क की तलाश कर उनकी भी जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

राज्य में अबतक 34 हजार 662 सैम्पलों की जांच हुई

जानकारी के अनुसार अबतक बिहार में 377 कोरोना पॉजिटव स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। उन्हें 14 दिनों तक फिलवक्त होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बिहार में कोरोना के कुल 331 पॉजिटव मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, राज्य में अबतक 34 हजार 662 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। करीब 16 सौ सैम्पल जांच की प्रक्रिया में है।