बिहार में हुए 55 घोटाले पर क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई: तेजस्वी

पटना (hdnlive)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि राज्य सरकार चारा घोटाला की बार-बार बात करती है, लेकिन वर्तमान सरकार के राज्य में उससे भी बड़े-बड़े घोटाले हुए है। मगर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार बार-बार चारा घोटाले की बात करती है, लेकिन चारा घोटाला तो मात्र 46 करोड़ का था।

लेकिन बिहार में तकरीबन 55 घोटाले हुए है जिसपर राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला 33 सौ करोड़ का है, जिसमें शामिल लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसकी निष्पक्ष जांच हो तो कई लोग घेरे में आएंगे।