राजस्थान : ऑडियो की जांच के लिये आठ सदस्यीय समिति का गठन

राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में सामने आये एक ऑडियो की जांच के लिये आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सूत्रों ने आज बताया कि एटीएस और एसओजी के पुलिस अधिकारियों को ऑडियो में सामने आये आरोपियों को गिरफ्तार करके लाने के निर्देश दिये गये हैं। इस प्रकरण में एसओजी का एक दल कल मानेसर होटल में विधायक भंवररलाल शर्मा से पूछताछ के लिये गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एसआजी के दल को खाली हाथ लौटना पड़ा। ऑडयों में एक केंद्रीय मंत्री, विधायक भंवरलालशर्मा और एक भाजपा नेता संजय जैन की खरीद फरोख्त की बातचीत रिकॉर्ड हुई है। इसमें एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गये। भाजपा ने भी जवाब में अशोक नगर थाने में कांग्रेस के तीन रिष्ठ नेताओं के खिालफ मामला दर्ज कराया है। भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की है। इस बीच पायलट गुट के विधायकों के ठहरने का पता नहीं चल पाया है। ये विधायक मानेसर से कहीं ओर चले गये, जबकि कांग्रेस विधायकों का जमावड़ा जयपुर के पंचसितारा होटल में है।