लद्दाख में 54 मोबाइल टावर को मंजूरी, लद्दाख सांसद ने केंद्र का किया शुक्रिया

जम्मू,(hdnlive)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 54 मोबाइल टावर को मंजूरी दिए जाने के बाद सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने केंद्र का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार द्वारा सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) योजना के अंतर्गत लद्दाख में 54 मोबाइल टावरों को मंजूरी दिए जाने से खुश हैं तथा वह मोदी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्याय एवं कानून, संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने लद्दाख को डिजिटल इंडिया मिशन के साथ जोड़ा।

बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से लद्दाख में सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) योजना के अंतर्गत 54 जिओ के मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। यह टावर मुख्यता ग्रामीण इलाकों में संचार सेवाओं को मजबूत करेंगे। इसके अंतर्गत नूब्रा में 7, लेह में 17, जंस्कार में 11, करगिल में 19 तथा बाकी अन्य जगहों पर लगाए जाएंगे। बताते चलें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद लद्दाख में विकास कार्यों में तेजी आई है। केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य लद्दाख में जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा करना है। इससे जहां एक और लद्दाख के लोगों को वह मूलभूत सुविधा मिल सकेंगी जिनसे वह पिछले कई दशकों से वंचित है तो दूसरी ओर है यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए भी अहम है।