Bihar News: सीएम नीतीश ने किया बिहार सदन का उद्घाटन, 2 साल पहले रखी थी नींव

(hdnlive) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भवन निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली स्थित बिहार सदन का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। नीतीश कुमार ने 2 साल पहले इसकी नींव रखी थी। दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-19 में करीब दो एकड़ में लगभग 78 करोड़ रुपये से बनाए गए 10 मंजिल वाले बिहार सदन में 108 कमरे हैं। इसके अलावा इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ VVIPs के लिए आठ अलग-अलग सूइट्स हैं। कैबिनेट मंत्रियों के लिए छह सूइट्स भी बनाये गए हैं।

सीएम नीतीश ने 21 विभागों के 169 भवनों का किया उद्घाटन

भूकंप रोधी बनाए गए बिहार सदन में सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। इसमें बिहार भवन में विभागों के लिए अलग-अलग कार्यालय भी बनाया गया है। बिहार भवन के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को करीब 1411 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को दी कई खास सौगातें

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने 725.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 12 विभागों के 73 भवनों का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने अररिया, मधेपुरा, बेतिया, किशनगंज और गोपालगंज के इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। साथ ही पांच सर्किट हाउस जो कि पटना, मोतिहारी, औरंगाबाद, लखीसराय का भी उद्घाटन किया।

वर्चुअल समारोह में ये दिग्गज भी हुए शामिल

इस वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम साढ़े चार बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करने के साथ ही वैक्सीनेशन महा-अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इसके अलावा अनलॉक-3 को लेकर भी नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक कर नई गाइडलाइन जारी कर सकते हैं।