COVID 19 : इंदौर में सीबी-नैट मशीन से सैंपल जांच

कोराना हॉट स्पॉट शहर इंदौर में सीबी-नैट मशीन से सैंपल जांच शुरू हो गई है. इसी के साथ इंदौर ये जांच करने वाला एमपी का पहला शहर बन गया है. एमआरटीबी अस्पताल की आईआरएल लैब में नई मशीनों के आने से सैंपल टेस्ट की क्षमता और बढ़ जाएगी जिसके बाद दूसरे प्रदेशों पर पेंडेंसी लगभग खत्म हो जाएगी और एक स्मूथ सिस्टम तैयार हो जाएगा.

इंदौर राज्य में ऐसा पहला शहर है जहां सीबी-नेट मशीन से कोरोना सैंपल की जांच शुरू की गई है. यह मशीन एमआरटीबी अस्पताल की आईआरएल लैब में लगाई गई है. इस मशीन से जांच शुरू होने के बाद टेस्टिंग क्षमता में लगभग 100 के मान से वृद्धि हुई है. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मशीन में लगने वाली कार्टरेज, टीबी सोसायटी ने उपलब्ध कराई है. अतः कार्टरेज की भी कोई कमी नहीं है. इसके अतिरिक्त ऑटोमेटिक पीसीआर मशीन,थर्मल फिशर मशीन भी मिली हैं,जो जल्द ही लगा दी जाएंगी.इन मशीनों के बाद टेस्टिंग क्षमता बढ़ जाएगी.

कमिश्नर ने बताया कि प्राइवेट सुप्राटेक लैब सरकार की निर्धारित दरों पर सैंपल टेस्ट के लिए तैयार हैं.इसके माध्यम से शनिवार को 500 सैंपल भेजे गए हैं, जिनका रिजल्ट 36 घंटों में मिल जाएगा. अब ये कहा जा सकता है कि नई मशीनें लगने से सैंपल टेस्ट के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता और टेस्ट पेंडिंग होने से छुटकारा मिल जाएगा.

पुडुचेरी भेजे गए हैं 606 सैंपल

इंदौर में कोरोना किट की कमी और सैंपल की जांच का काम बहुत धीमी गति से चल रहा था जिसकी वजह से करीब 1300 सैंपल्स का बैकलॉग हो गया था. उसमें से 606 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी. इससे पहले भी करीब 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे.