टाटा मोटर्स ने फिर बढ़ाई अपनी कारों की कीमत

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कई मॉडल्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले टोयोटा और जैगुआर लैंड रोवर भी अपने कुछ मॉडल्स कीमत में इजाफा करने की घोषणा कर चुकी हैं। इन सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा अप्रैल महीने से होगा। टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से अपने मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने इस साल दूसरी बार अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले जनवरी में कंपनी अपनी कारों की कीमत में 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर चुकी है।

टाटा हैरियर की भी कीमत बढ़ी 
कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कार टाटा हैरियर की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। यह कार जनवरी में लॉन्च की गई थी। यहां हम आपको बता रहें है कि टाटा अपने किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा कर रही है।

car model

 

 

 

कंपनी ने अपनी बोल्ट कार के डीजल वेरियंट की कीमत में 5896 रुपये का इजाफा किया है। वहीं इस कार के पेट्रोल वेरियंट में 3226 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हैरियर की कीमत में 750 रुपये का इजाफा हुआ है। टाटा ने हेक्सा कीमत में सबसे ज्यादा 17,254 रुपये का इजाफा किया है। नेक्सन के डीजल वेरियंट में 8273 रुपये और पेट्रोल वेरियंट में 10,177 रुपये का इजाफा किया गया है। सफारी स्टॉर्म की कीमत में भी 13,128 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टियागो डीजल की कीमत में 4586 रुपये और इसी कार के पेट्रोल वेरियंट में 4770 रुपये का इजाफा किया गया है। टिगोर के डीजल वेरियंट में 11,139 रुपये और पेट्रोल वेरियंट में 11,183 रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी ने जेस्ट के दोनों वेरियंट की कीमत भी बढ़ाई है। डीजल वेरियंट की कीमत 5147 रुपये और जेस्ट पेट्रोल वेरियंट की कीमत में 8387 रुपये का इजाफा किया गया है।