15 दिनों में 10 रुपये गिरे प्याज के थोक भाव

नई दिल्ली। कोरोना काल में दाम बढ़ने की वजह से लोगों के आंसू निकाल चुका प्याज बीते कुछ दिनों में बेदम हुआ है। आलम यह है कि पिछले 15 दिनों में एशिया की सबसे मंडी आजादपुर मंडी में प्याज के थोक भाव 10 रुपये तक कम हुए हैं। मौजूदा हालतों में आने वाले दिनों में व्यापारियों को प्याज के दाम ओर कम होने की उम्मीद है। आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक प्याज के दाम में पिछले 15 दिनों की तुलना में गिरावट हुई है। मंडी में 20 अक्टूबर को प्याज का थोक भाव 45 रुपये प्रतिकिलो था, जो 5 नवम्बर को 35 रुपये प्रति किलो के करीब रहा है।

“तीन वजह से भाव गिरे”

खान के मुताबिक तीन प्रमुख वजहों से प्याज के दाम नीचे आए हैं। मौजूदा समय मे अफगानिस्तान के प्याज भी मंडी में आ रहा है। व्यापारी प्रतिदिन 150 टन तक प्याज अफगानिस्तान से मंगवा रहे हैं। वहीं, कैथल से भी प्याज आ रही है। जबकि नागपुर मंडी में प्याज सस्ती हुई है।

“दीपावली के बाद सब्जियों के गिरेंगे दाम”

प्याज के साथ आम आदमी इन दिनों आलू समेत अन्य सब्जियों के बढ़े हुए दामों से परेशान है। इससे लोगों को दीपावली के बाद ही राहत मिलने के आसार हैं। आजदपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक अभी कोल्ड स्टोरेज के आलू की ही आपूर्ति हो रही है, जबकि अन्य सब्जियों का सीमित आवक है। अभी दीपावली के आलू की नई फसल व अन्य सब्जियों की आवक होने लगेगी।

“प्याज के कम दाम का अभी बाज़ार में नहीं असर”

प्याज के थोक भाव भले ही आजादपुर मंडी में 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, लेकिन आम आदमी को राहत पहुंचाने वाले बाजारों के फुटकर भावों पर इसका असर नहीं पड़ा है। गुरुवार 70 से 80 रुपये किलो तक प्याज बाज़ारों में बिकी है। इसी तरह आलू 40 से 45, टमाटर 50 से 60, गोभी 30 से 40 के भाव में बाज़ार में बिकी हैं।